संवाद : काली दास पाण्डेय : गोंडा फिल्म विलेज प्रोडक्शन हाउस कृत निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म- ‘बस गइलू तू दिलो जान में’ की शूटिंग शीघ्र ही महाराजगंज, लखनऊ, गोंडा, बिहार,झारखण्ड एवं नेपाल की खूबसूरत लोकेशनों पर स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग शेडयूल के साथ शुरु होगी। इस फिल्म की निर्मात्री अभिनेत्री अलीशा रावत एवं निर्देशक सुनील माझी हैं। इसके मुख्य कलाकार हैं-नवोदित करण वर्मा, अलीशा रावत, कृष्णा कुमार, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, जगदीश यादव, रेखा वर्मा, रंजीत प्रजापति, कमरुद्दीन खान, कासिम खान, प्रमोद, कुलदीप भारती, नागेन्द्र राव, बिमल पाण्डेय, आदित्य राज, विपिन शर्मा, गुड्डू सिंह, संजीत कुमार, प्रयाग राज, राजेन्द्र रंगबाज आदि। यह एक ऐक्शन-रोमांस से भरपूर पारिवारिक फिल्म है। ज्ञातव्य है कि नवोदित करण वर्मा पूर्व में कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो एलबमों में काम कर चुके हैं। कुल 7 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के संगीतकार दामोदर राव हैं।