संवाद : काली दास पाण्डेय – कानपुर(उत्तर प्रदेश) की चर्चित फिल्म निर्माण संस्था बांके बिहारी प्रोडक्शन और सिंघम फिल्म्स द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘हिल व्यू विला’ का संगीत पिछले दिनों मुम्बई में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड के विख्यात गीतकार समीर अनजान की उपस्थिति में जारी हुआ। इस फिल्म में छह खूबसरत गाने हैं, जो एक से बढ़ कर एक हैं। इस फिल्म के गीतकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव , कृष्णा भरद्वाज , सोहराब व प्रेम निशीथ हैं। इस फिल्म के गाने को स्वर शाहिद माल्या, प्रतीक्षा वशिष्ठ , नेहा वैष्णव , प्रियम व ऋषि विश्वकर्मा हैं ने दिया है।
निर्माता त्रय विक्रांत श्रीवास्तव, राहुल पोरवाल व किशन जायसवाल की इस रोमांटिक त्रिकोण को इंगित करती क्राइम थ्रिलर सस्पेंस फिल्म के रूप पे सिने दर्शको के लिए पेश की जा रही लेस्बियन थीम पर आधारित इस फिल्म को इसी वर्ष जुलाई माह में सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा, जिसका वितरण अक्षत आर्ट्स के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के कहानीकार, संवाद लेखक, पटकथाकार व निर्देशक कानपुर के मूल निवासी प्रफुल्ल श्रीवास्तव हैं।
म्यूजिक लांच के दौरान असलम खान, रेड रिबन म्यूजिक कंपनी के अभिषेक, नायिका शान्वी खान, म्यूजिक डायरेक्टर सोहराब खान, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतेन्द्र सिंह, सिंगर प्रतीक्षा वशिष्ठ , नेहा वैष्णव, प्रियम व ऋषि भी मौजूद थे।